हजारीबाग समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं जैसे विद्युतीकरण, पेयजल और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने की।
बैठक में जिले के 1770 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। इनमें से 1184 केंद्र अपने भवन में संचालित हो रहे हैं, जिनमें 700 केंद्रों में अब तक विद्युतीकरण हो चुका है। शेष 484 में से 438 केंद्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है।
विद्युत प्रमंडल, हजारीबाग और बरही के कार्यपालक अभियंताओं ने जानकारी दी कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केंद्रों के विद्युतीकरण के लिए निर्धारित राशि दो दिनों के भीतर जमा करनी होगी।
पेयजल एवं शौचालय की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 180 केंद्रों में शौचालय और 444 केंद्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे केंद्रों की भौतिक जांच कर त्रुटिरहित प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं।
बैठक में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन, उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने और पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में डाटा प्रविष्टि की भी समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को केंद्रवार एसेट रजिस्टर का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं, परियोजना कार्यालय के सहायक तथा जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।