जमशेदपुर.। गैर सरकारी विद्यालय संघ की एक बैठक आज मानगो में हुई। जिसमें कल सरकार एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय के द्वारा लिए गए निर्णय 17 जिलों में पहली कक्षा से एवं शेष 7 जिलों में वर्ग नवम् कक्षा से विद्यालय खोलने को लेकर चर्चा हुई l सरकार की इस दोहरी नीति को लेकर सभी निजी स्कूलों एवं अभिभावकों में भारी आक्रोश हैं l झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. ताहिर हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कितनी हास्यपद स्तिथि है कि चाईबासा और सरायकेला की सीमा पर स्थित एक गांव के बच्चे स्कूल जायेंगे और उसके बगल के गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा सकेंगे l लगता है कि बच्चों के भविष्य को लेकर एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रबंधकों के प्रति सरकार की संवेदना ही मर गई हैं l निजी विद्यालय के शिक्षक भूखमरी के कगार पर आ गए हैं और कई स्कूल बंद हो चुके हैं l संघ के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि लगता है कि सरकार बच्चों के भविष्यों को लेकर एकदम संवेदनहीन हो गई हैं l दो वर्षों से बच्चे घर पर हैं, जिससे बच्चों के व्यवहार में बहुत परिवर्तन हो गया है, बच्चे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो रहे हैं l अविभावकों को भी बहुत उम्मीद थी स्कूल पहली कक्षा से खुलने की, लेकिन सरकार के इस अनैतिक निर्णय से अब अविभावक हताश और आक्रोश में हैं l बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में विद्यालय पहली कक्षा से नहीं खोले गए हैं उन जिलों में कल बुधवार शाम 4.30 बजे प्रमुख चौराहों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया जाएगा l उसके बाद भी अगर सरकार सभी जिलों में पहली कक्षा से विद्यालय नहीं खोलती है तो निजी विद्यालय बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे l साथ ही निर्णय लिया कि अगर ये संवेदनहीन सरकार नहीं जागी तो राजधानी रांची में पूरे प्रदेश से निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं अभिभावक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे l धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष उदय शंकर पाठक ने दिया l बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मिथलेश प्रसाद श्रीवास्तव, मो इकबाल, भरत ठाकुर,अर्जुन शर्मा, डी के ठाकुर, शाहिद, मुर्तजा, नौशाद, कमाल, कृष्णा, राजा राम सहित अनेक विद्यालयों के चेयरमैन, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल उपस्थित थे