मिरर मीडिया : नॉमिनी को नौकरी ना देने पर नाराज शव के साथ परिजनों ने ईसीएल प्रबंधक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर बी कोलियरी मे माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत पवन कुमार शर्मा उम्र 58 साल जो अपने बड़े लड़की के साथ चोपड़ा कॉलोनी में रहते थे श्यामपुर बी कोलियरी मे माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत थे ड्यूटी में उनका अचानक तबीयत बिगड़ने से वह रीजनल हॉस्पिटल मुगमा चेकअप कराने के लिए गए मगर वहां डॉक्टर नहीं होने पर वह मैथन मोड़ मे एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया जहां डॉक्टर सलाह दिया कि उनका पल्स रेट बहुत कम है उसे तुरंत कोई बड़ी हॉस्पिटल में एडमिट होना जरूरी है इसी बात का सुनकर उसके घर वाले उन्हें शकतोड़िया ले जा रहे थे इसी बीच तालडागा के समीप उनका 12:45 हार्ट अटैक से देहांत हो गया जबकि वह ड्यूटी पीरियड में रहने के कारण उनका नॉमिनी का नौकरी का प्रावधान है ईसीएल प्रबंधक नौकरी देने में टालमटोल रवैया अपना रहे हैं इधर उनके परिजन और श्यामपुर बी, के मजदूर लाश को लेकर कोलियरी मैं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

उधर मजदूरों का कहना है जब तक ईसीएल प्रबंधक उनका नॉमिनी को नौकरी में ज्वाइन नहीं दे देती तब तक वह लाश को उठाने नहीं देंगे और पूरा प्रोडक्शन ठप रहेगा, जिसमें मासस नेता रामजी यादव राजद नेता तारा पदों धिवर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लकी सोरेन, सुशील कुमार एरिया सेक्रेटरी इमोसा एवं पार्थो चटर्जी आदि उपस्थित थे।