झाड़ग्राम में पिटाई से गुस्साए छात्र ने शिक्षक पर किया हमला, पिस्टल और चाकू के साथ पकड़ा गया

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता: पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र ने शिक्षक की पिटाई से नाराज़ होकर उन पर हमला कर दिया। छात्र ने इस हमले के लिए पिस्तौल और चाकू का इस्तेमाल किया। हालांकि अन्य छात्रों की सूझबूझ से शिक्षक बाल-बाल बच गए। यह घटना झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर ब्लॉक 2 के चोरचिता चोरेश्वर हाई स्कूल में हुई।

क्या था मामला?

दसवीं कक्षा में पढ़ रहा छात्र नीलांजन दोलुई क्लास के दौरान लगातार दूसरे छात्रों को परेशान कर रहा था और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था। उसके व्यवहार से परेशान होकर इतिहास के शिक्षक परिमल अट्ट ने उसे कई बार चेतावनी दी। जब छात्र नहीं माना, तो शिक्षक ने उसे एक थप्पड़ मारा। थप्पड़ पड़ने के बाद नीलांजन गुस्से में अपना बैग लेकर स्कूल से चला गया।

लगभग आधे घंटे बाद, टिफिन ब्रेक के दौरान वह 9 एमएम की पिस्तौल और एक चाकू लेकर स्कूल लौटा और शिक्षक परिमल अट्ट पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि क्लास के अन्य छात्रों ने बीच-बचाव कर शिक्षक को सुरक्षित बचा लिया।

छात्र हुआ गिरफ्तार

इस घटना के बाद, शिक्षक परिमल अट्ट ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र नीलांजन दोलुई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र पहले भी स्कूल में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। यह घटना शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती हिंसा और अनुशासनहीनता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Share This Article