जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज में ‘बायजूस’ कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन किया जिसमें अंजलि सिंह का चयन दस लाख रुपए वार्षिक के पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट सेल्स के पद पर किया गया। अंजलि सिंह करीम सिटी कॉलेज में राजनीति विज्ञान ऑनर्स (सत्र: 2018-2021)की छात्रा थी। उनका स्नातक इसी वर्ष पूरा हुआ है। वे अपनी सेवा कंपनी में 14 दिसम्बर को प्रारंभ करेंगी। इनका कार्य स्थल मंगलौर होगा। ‘बायजूस’ कंपनी बधाई की पात्र है कि उसने आर्ट्स में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नौकरी का अवसर प्रदान करके सेल्स और मार्केटिंग के मैदान में एक नया ट्रेंड प्रारंभ कर रही है जो आने वाले समय में अन्य छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा तथा विद्यार्थियों में कला की लोकप्रियता बढ़ेगी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रेयाज, डॉक्टर इंद्रसेन सिंह, डॉक्टर बी एन त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉ अनवर शहाब तथा डॉ तनवीर जमाल काजमी ने छात्रा को सुखद भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उसके चयन पर प्रसन्नता व्यक्ति की।