जमशेदपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान में एडमिशन के लिये होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में 99.92 पर्सेंटाइल पाने वाले टेल्को निवासी अनमोल सिंह को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने यंग एचीवर अवार्ड देकर सम्मन्नित किया । इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने उनके पिता वरिंदर सिंह एवं माता सरबजीत कौर को बधाई देते हुए कहा की अनमोल ने पूरे समाज को गौरन्वित किया है ! अमरजीत सिंह भामरा इंदर सिंह इंदर ने कहा की अनमोल के साथ पूरा समाज खड़ा खड़ा है इसी तरह मेहनत करते रहने की सलाह दी ।इस दौरान जसपाल सिंह संधु मनप्रीत सिंह सरबजीत सिंह भी मौजूद थे।