टाटा यूआइएसएल की बिजली युद्धस्तर पर देने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की घोषणा, भुइयांडीह में भी नेटवर्क बिछाने का काम शुरू, छायानगर, कल्याण नगर के लोग करें आवेदन

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर में टाटा यूआइएसएल की बिजली युद्धस्तर पर देने के लिए टाटा यूआइएसएल के विद्युत महाप्रबंधक वीपी सिंह ने कंसल्टेंट की नियुक्ति की घोषणा की है। वह मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के साथ बिजली संबंधी मुद्दों पर बैठक कर रहे थे। श्री राय ने उनसे आग्रह किया था कि बिरसानगर, मोहरदा, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह बस्ती, छायानगर, भुइयांडीह, लालभट्ट, बाबूडीह, जेम्को, लक्ष्मी नगर, गायत्री नगर सहित सभी बस्तियों में टाटा यूआईएसएल की बिजली देने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इस आग्रह के आधार पर ही महाप्रबंधक ने कंसलटेंट नियुक्ति की घोषणा की। बैठक में सरयू राय ने बारीडीह, शांतिनगर शक्ति नगर में टाटा यूआइएसएल बिजली देने के लिए सबस्टेशन स्थल का चयन तेजी से करने की बात कही। मंगलवार को टाटा लीज क्षेत्र और इससे सटे अन्य बस्तियों के निवासियों को टाटा यूआइएसएल का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर बनी कमेटी की बैठक मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में हुई।

टाटा यूआइएसएल के विद्युत महाप्रबंधक ने बताया कि मोहरदा, मुरकाटी क्षेत्र में टाटा यूआइएसएल बिजली के लिए केबुल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। मोहरदा क्षेत्र के लिए टेल्को सीवरेज प्लांट, रमनी काली मंदिर के समीप सब स्टेशन का निर्माण होगा। सब स्टेशन निर्माण के लिए बागननगर नशा मुक्ति केंद्र के समीप निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बागुनहातु क्षेत्र में सब स्टेशन निर्माण के साथ ही बस्तियों में एलटी नेटवर्क का भी कार्य साथ-साथ किया जाएगा। भुइयांडीह में टाटा यूआइएसएल बिजली के लिए नेटवर्क बिछाने का कार्य शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक वित्तीय अनुशंसा प्राप्त हो गया है। टाटा यूआईएसएल के अधिकारियों ने बताया की छायानगर, कल्याण नगर में टाटा यूआईएसएल बिजली देने के लिए तैयार है। अभी तक 28 आवेदन प्राप्त हुए है। इस क्षेत्र के लोग बिजली कनेक्शन कनेक्शन पाने के लिए आवेदन करें। उन्हें बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। बताते चले कि विधायक सरयू राय के इस प्रयास से लगभग 2000 घरों के लोग टाटा यूआइएसएल की बिजली से लाभान्वित होंगे। बागननगर क्षेत्र में ब्लॉक ‘बी’ और ‘सी’ में नेटवर्क बिछाने का कार्य तेज करने के लिए श्री राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया। बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढाकर 10 केवीए करने के लिए श्री राय की पहल पर बागुननगर में एक नए सबस्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। पावर भी चार्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फॉर्म दिया जा रहा है।

श्री राय ने पिछली बैठक में बागुननगर के डी ब्लॉक तांबा टोली में भी टाटा यूआईएसएल बिजली देने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर अभी कार्य करने की सहमति दी गई। विधायक श्री राय ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि बारीडीह, शांतिनगर, शक्ति नगर में टाटा यूआईएसएल बिजली देने के लिए सबस्टेशन स्थल का चयन जितनी जल्दी हो सके कर लिया जाए। विधायक श्री राय की पहल पर जेम्को, लक्ष्मीनगर, गायत्री नगर क्षेत्र में जुस्को बिजली का नेटवर्क और सब स्टेशन निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन अतिशीघ्र होगा। 10 नंबर बस्ती, काशीडीह, सीतारामडेरा में टाटा यूआईएसएल हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट लगाएगी। बैठक में झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता, टाटा यूआईएसएल के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article