मिरर मीडिया : लखीमपुर खीरी कांड में आरोपी आशीष मिश्रा के घर के बाहर पुलिस ने शुक्रवार को एक और नोटिस चस्पा किया है। वहीँ इस नोटिस में उन्हें 9 अक्टूबर को 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है। आशीष मिश्रा घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में है।
पुलिस के इस नोटिस में आशीष मिश्रा को जांच के लिए शामिल होने को कहा गया था। आशीष मिश्रा कहां गायब है? यह फिलहाल किसी को पता नहीं, आशीष के छिपे होने की आशंका के बीच उसके भाई अमित मिश्रा का बयान आया है, अमित ने दावा किया कि जल्द ही आशीष जांच में शामिल होंगे l उसने कहा कि आशीष या परिवार के किसी अन्य सदस्य के खिलाफ लखीमपुर हिंसा मामले में एक भी सबूत नहीं है।
इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा के अलावा 6 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था l कहा जा रहा है कि, जो तीन अज्ञात आरोपी हैं उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई थीl दो आरोपी गिरफ़्तार हुए हैं इनके नाम लव कुश और आशीष पांडेय हैं। जबकि एक नामज़द आरोपी आशीष मिश्रा और एक अज्ञात आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैl 3 अक्टूबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप किसानों ने लगाए हैंl इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई थीl इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोगों समेत कुल आठ लोगों की मौत लखीमपुर खीरी कांड में हुई हैl उत्तर प्रदेश पुलिस की 8 सदस्यों वाली टीम लखीमपुर की घटना की जांच कर रही है।