मिरर मीडिया : इस वक्त पूरे देश में नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है। पूरे देश में नवरात्र को लेकर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है वही इस भक्तिमय माहौल को कुछ असामाजिक तत्व खराब करने के फिराक में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। दरअसल बोकारो निवासी दीपक दास ने अपने फेस बुक अकाउंट पर मां दुर्गा को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है इस पोस्ट के बाद हिंदू संगठनों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है।

भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तरफ से रांची के जगन्नाथपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करा आरोपी पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर अनुसंधान को तेज कर दिया है।हालाकि की इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अकाउंट होल्डर अमित दास ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है वही शिकायत कर्ताओं ने आरोपी के पोस्ट को स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को सौंपा है।