Table of Contents
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह Dhanbad पहुंची, जहाँ प्रेस को सम्बोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवार ढुलू महतो पर उन्होंने जमकर हमला बोला है। अनुपमा सिंह ने कहा कि मैं कभी नहीं चाहूँगी कि ऐसा व्यक्ति दिल्ली जाकर Dhanbad का प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास Dhanbad लोकसभा सीट के लिए योग्य उम्मीदवार थे पर BJP ने जैसे ही ढुलू महतो के नाम की घोषणा की, कांग्रेस ने भी इनके ख़िलाफ महिलाओं के लिए बोलने वाली महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया।
सांसद PN सिंह ने अच्छा काम किया है लेकिन आजतक कोई आतंक फैलाने का काम नहीं किया – अनुपमा सिंह
Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि अभी तक धनबाद में वर्तमान सांसद PN सिंह ने अच्छा काम किया है वो मेरे अभिभावक स्वरूप हैं उन्होंने आजतक कोई आतंक फैलाने का काम नहीं किया, वहीं अगर PN सिंह फिर आते तो मैं शांत बैठती पर BJP ने काफ़ी गलत किया है ऐसे प्रत्याशी को टिकट देकर।
जनता उनको चुनती है तो उनकी बातो को दिल्ली में रख सकेगी
उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको चुनती है तो वह Dhanbad के लोगों की बातों को अच्छी तरीके से दिल्ली में रख सकेगी।
सरयू राय से आशीर्वाद लेने की जरूर कोशिश करुँगी
वहीं सरयू राय पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्य के लिए बीजेपी के ख़िलाफ जाकर अपना मंत्री पद त्याग दिया था वैसे उनसे जरूर आशीर्वाद लुंगी। यहाँ बता दें कि सरयू राय ने Dhanbad संसदीय क्षेत्र से ढुलू महतो के ख़िलाफ कांग्रेस से समर्थन मांगा था हालांकि उन्हें समर्थन नहीं मिला और कांग्रेस ने एक महिला प्रत्याशी के रूप में अनुपमा सिंह को टिकट दे दिया है वहीं सरयू अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जिसके साथ ही अब अनुपमा सिंह को भी टक्कर मिल सकता है इसपर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि मैं उनसे आशीर्वाद लेने की जरूर कोशिश करुँगी।
ढुलू महतो पर 49 केस को पढ़ते पढ़ते आँखें भी थक गई
उन्होंने कहा कि जब 25 तारीख को Dhanbad की जनता वोट करने जाए तो एक बार जरूर सोचें की कैसे प्रत्याशी को आप वोट दे रहें हैं कही आगे चलकर वो आपके लिए घातक ना हो जाए और फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह तानाशाही चल रही है अगर भाजपा दोबारा आती है तो फिर वोटिंग नहीं होगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर तंज कसते हुए कहा कि, उनपर,49 केस है जिसे पढ़ते पढ़ते आँखें भी थक गई।उन्होंने कहा कि अगर आप वोट देकर भाजपा और मोदी को जिताते हैं तो फिर हमारे और आपके लिए ये आखिरी वोट होगी। कोई 49 केस वाले को कैसे प्रत्याशी बना सकता है।
जीत के बाद Dhanbad में एयरपोर्ट बनवाने के लिए कार्य करुँगी
Dhanbad में एयरपोर्ट की मांग पर उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने इसके लिए दस साल पहले एयरपोर्ट की मांग के लिए आवाज उठाई थी उनको बनवाने की कोशिश भी की थी। लेकिन फिर BJP की सरकार आ गई तो नहीं हो पाया। वहीं अब हमारी सरकार तो निश्चित रूप से बनेगी और जब सरकार बनेगी तो बिल्कुल एयरपोर्ट बनवाने का काम करुँगी।
प्रेस वार्ता का video देखने के लिए इस link पर click करें
ये भी पढ़े…