जमशेडपुर।जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा रविवार को हुई। यह पांचवां मौका है जब जैट की परीक्षा को अॉनलाइन किया गया। इसके लिए देश के कुल 73 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जमशेदपुर में इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। डीबीएमएस कैरियर एकेडमी, अल कबीर पोलटेक्निक अौर नेशनल हाइवे स्थित आयोन डिजिटल को परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें करीब 1400 परीक्षार्थी जमशेदपुर व आस-पास के क्षेत्र के थे। उक्त परीक्षा में टॉप स्कोरर कुल 360 अभ्यर्थियों को एक्सएलआरआइ में दाखिला मिल सकेगा। इस परीक्षा में अंतिम रूप से चयन होने वाले उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के करीब 100 विभिन्न बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिल सकेगा। एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम ( बीएम), पीजीडीएम ( एचआरएम), एक्स-पीजीडीएम ( जेनरल ), एफपीएम कोर्स में जेट के स्कोर से एडमिशन हो सकेगा। जैट 2022 की परीक्षा का आंसर की जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा। एक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिये गये थे। जिसमें एक जवाब सही थे। जैट 2022 में कुल 101 प्रश्न पूछे गये। जबकि कुल अंक 100 थे। पार्ट 1 में वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग से जुड़े कुल 26 सवाल थे। इसी पार्ट में डिसिजन मेकिंग के कुल 21 सवाल जबकि पार्ट 1 में ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रेटेशन के कुल 28 सवाल पूछे गये। रविवार को हुई जैट 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किये जायेंगे।
जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ के अलावा देश के करीब 100 विभिन्न बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिल हुई जैट की परीक्षा
