जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-2014 से अब तक रिजेक्ट हुए ट्रांजेक्शन को सुधार कर लंबित मजदूरी भुगतान को क्लियर करने पर चर्चा की गयी। पोस्ट ऑफिस के द्वारा लंबित मजदूरी भुगतान की सूची प्रखंडवार तैयार की गयी जिसका मिलान जिला में उपलब्ध आंकड़े से किया गया। जिला में लंबित कुल 1834 रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के सुधार के लिए पोस्ट ऑफिस को डाटा उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। जिसके तहत सभी लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की सूची तैयार करने को कहा गया।जिन मजदूरों को पोस्ट ऑफिस से मजदूरी भुगतान की जा चुकी है उनकी विवरणी तैयार करने, मजदूरी भुगतान जिनका अब भी लंबित है उनकी सूची तैयार कर भुगतान की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने को कहा गया। लंबित मजदूरी भुगतान के लिए पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध राशि की जानकारी से अवगत करने के निर्देश दिए गए।