भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच अब भारत-म्यांमार बॉर्डर पर भी सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। मणिपुर के चांदेल जिले के खेंगजॉय इलाके में भारतीय सेना की असम राइफल्स यूनिट ने एक जबरदस्त ऑपरेशन चलाते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
सेना की ओर से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी गई जानकारी के अनुसार, खुफिया रिपोर्ट मिलने पर 14 मई 2025 की रात स्पीयर कॉर्प्स के तहत असम राइफल्स ने न्यू समतल गांव के पास एक अभियान शुरू किया था। ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने पहले फायरिंग की, जिसका जवाब सेना ने मुंहतोड़ तरीके से दिया। जवाबी कार्रवाई में सभी 10 उग्रवादी ढेर कर दिए गए।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब देश की पश्चिमी सीमा यानी एलओसी पर भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसके अलावा, पुलवामा में आज तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
भारतीय सेना की यह सख्त कार्रवाई संदेश देती है कि देश की किसी भी सीमा पर भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। पूर्वोत्तर से लेकर एलओसी तक, हर मोर्चे पर भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से तैनात है और दुश्मनों को करारा जवाब देने को तैयार है।