HomeELECTIONLok Sabha Election 2024ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी, एआरओ रहे मौजूद

ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी, एआरओ रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल तथा प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में मतदान केन्द्रवार ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित रेंडमाईजेशन में प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट की सहमति पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रवार रेंडमाईजेशन की सूची तैयार की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है। इससे पूर्व भी ईवीएम का रेंडमाईजेशन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी व निष्पक्षता से कराने के लिए रेडमाइजेशन किया गया है, जिससे प्रत्याशियों को ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे।

रेंडमाईजेशन के दौरान प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट द्वारा किसी भी पोलिग बूथ का नंबर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित करने के लिए री-रेंडमाईजेशन किया गया। सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंट द्वारा जिला प्रशासन द्वारा रेंडमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।

Most Popular