जमुई: पुलिस ने सोनों थाना अंतर्गत हुए डकैती कांड में संलिप्त एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), जमुई द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रात्रि गश्ती, ओ०डी० ड्यूटी और बीट ड्यूटी की निगरानी की गई।
पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्ती की जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में संतोष देखा जा रहा है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं।