रघुवर दास के आवास में घुसने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के जमशेदपुर स्थित आवास में घुसने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिदगोड़ा के एग्रिको स्थित रघुवर दास के आवास के बाहर गाली-गलौज कर रहा था और जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।

सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को पकड़ लिया और सिदगोड़ा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिद्धार्थ पांडेय और खुद को बिरसानगर का निवासी बताया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नशे की हालत में था।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का भी आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सिद्धार्थ पांडेय ने पहले भी सोशल मीडिया पर रघुवर दास के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे के सही कारणों और किसी अन्य संभावित षड्यंत्र का पता लगाया जा सके। सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना ने एक बार फिर से प्रमुख राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article