मिरर मीडिया संवाददाता, गिरिडीह: चंडीगढ़ के प्राचीन कला केंद्र से आई फाइन आर्ट्स की छात्र-छात्राओं की टीम बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में पेंटिंग कर रही है। कलाकारों ने मंदिर की भव्यता और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को कार्डबोर्ड व कैनवास पर चित्रित कर जीवंत किया है।

टीम के सदस्य रिया कुमारी, शीतल चौहान, किरण चौहान, सुहाना चौहान सहित अन्य ने मंदिर परिसर, संकट मोचन मंदिर और हरियाली को बारीकी से देख अपनी कला में उकेरा। स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह काम हरिहरधाम की खूबसूरती को निखारने वाला साबित होगा।