डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके बाद लवली दिल्ली विधानसभा पहुंचे और स्पीकर तथा डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई। चुनाव समाप्त होने के बाद नए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को शपथ दिलाई जाएगी।
नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया
इस दौरान दिल्ली विधानसभा में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें पहले मंत्री शपथ ले रहे हैं। पारंपरिक वेशभूषा में आए कई विधायक पगड़ी और धोती कुर्ता पहनकर शपथ ले रहे हैं। मैथिली भाषा में शपथ लेते हुए अनिल झा ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। सिरसा ने पंजाबी में शपथ ली, जबकि कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की।
यह भी देखें :
24 फरवरी से विधानसभा बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस के बाद अब जयराम ने भी उठाए सवाल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विपक्ष की भूमिका
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा पहुंचते ही विजय चिन्ह दिखाया। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने शपथ ली और इसके बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य शपथ ले रहे हैं। इसी बीच दिल्ली विधानसभा में एलओपी आतिशी ने भी बयान दिया और कहा कि, दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम विधानसभा में जनता की आवाज उठाएंगे।
विपक्ष ने उठाए मुद्दे
आतिशी ने बीजेपी द्वारा किए गए वादों पर सवाल उठाया और कहा कि, बीजेपी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास की जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि, जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, तब दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रुपये था, लेकिन फिर भी दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं।