Homeराजनीतिकोर्ट से अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा और प्रधानमंत्री मोदी...

कोर्ट से अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा और प्रधानमंत्री मोदी की बातों का जवाब दूंगा – लालू यादव

मिरर मीडिया : 10 फरवरी को होनी वाली आरजेडी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद पटना पहुंचे हैं जहां तेजप्रताप ने पटना एयरपोर्ट पर अपने पिता का स्वागत किया है। उनके पटना पहुंचने पर कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया वहीं एयरपोर्ट पर आरजेडी सुप्रीमो की स्वागत के लिए उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी व श्याम रजक, पूर्व विधायक भोला यादव, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार व मनोज यादव पहुंचे थे। लालू प्रसाद के साथ उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी पटना पहुंची।

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने चुनाव लड़ने का एलान किया है। दिल्ली में से पटना रवाना होने से पहले उन्होंने कहा है कि वो चुनाव लड़कर जीत कर संसद पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का जवाब देंगे। लालू प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular