डिजिटल डेस्क । धनबाद : पीएम-सीएम के जाते ही आ गया धनबाद डीसी के तबादले का आदेश, पहली मार्च कुछ धनबाद का तापमान पूरे दिन चढ़ा रहा। सुबह प्रधानमंत्री ने धनबाद की धरती पर कदम रखा और शाम होते-होते जिले के उपायुक्त वरुण रंजन के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी माधवी मिश्रा जिले की नई उपायुक्त होंगी। धनबाद में वरुण रंजन का कार्यकाल एक साल से भी कम का रहा। अचानक जारी किए गए इस आदेश ने लोगों को अचरज में डाल दिया है।
Table of Contents
माधवी मिश्रा:
माधवी मिश्रा वर्तमान में झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जिडको) की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली माधवी मिश्रा के परिवार के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। माधवी मिश्रा ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की है। परिवार में चारों भाई बहन ने देश की सबसे कठिन परीक्षा समझे जाने वाली यूपीएससी में सफलता हासिल की है। इससे पहले माधवी रामगढ़ उपायुक्त समेत हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त का पद संभाल चुकी हैं।

पीएम-सीएम के जाते ही आ गया धनबाद डीसी के तबादले का आदेश: 27 जुलाई को वरुण रंजन ने संभाला था पदभार:
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी वरुण रंजन ने धनबाद के 52 में उपायुक्त के रूप में 27 जुलाई 2023 को पदभार संभाला था। पाकुड़ जिले से स्थानांतरण के बाद उन्हें धनबाद की जिम्मेदारी मिली थी। शुक्रवार की रात अचानक उनका तबादला किए जाने से प्रशासनिक महकमे में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। तबादले के बाद वरुण रंजन माधवी मिश्रा की जगह झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का दायित्व संभालेंगे।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चाये:
उपायुक्त वरुण रंजन के तबादले के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें शुरू हो गयी हैं, कहा जा रहा है की पीएम के विजिट में लापरवाही के कारण धनबाद डीसी वरुण रंजन को हटाया गया। डीसी साहब ने चीफ सेक्रेटरी के लिए गाड़ी भी नहीं रखी थी। गाड़ी का जुगाड किया तो वो खराब हो गई। डीसी साहब की गलती के कारण चीफ मिनिस्टर भी प्राइम मिनिस्टर को सी ऑफ नहीं कर पाए। हालांकि अभी कहा नहीं जा सकता इस बात में कितनी सचाई हैं।
यह भी पढ़ें –
- बदलते समय के अनुरूप नया झारखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार,सिंदरी हर्ल कारखाना के उद्दघाटन समारोह में बोलें CM चम्पाई सोरेन
- खनिज अधिकारों पर SC का बड़ा बयान, कहा कर लगाने की शक्ति केवल राज्यों के पास
- हेमंत सोरेन के पास राजाओं से भी अधिक जमीन, जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने JMM पर जमकर साधा निशाना
- अबकी बार चार सौ पार, बरवाअड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए बोलें PM मोदी, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा कोयलांचल, लाखों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब