डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: खरसावां-कुचाई मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टाटा से चक्रधरपुर जा रही ‘आशीष’ बस कुचाई के अरुवां चौक के पास पलट गई, जिससे 20 यात्री घायल हो गए। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक स्कूली बच्ची अचानक सड़क पर आ गई। उसे बचाने की कोशिश में बस का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलटकर झाड़ियों में जा फंसी।
इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्री, खुद कुमारी (31), को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को एंबुलेंस से कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और कल्याण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही कुचाई के बीडीओ साधु चरण देवगम और थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
हादसे में घायल हुए यात्रियों की सूची
सुनीता सोय (16): केरकेट्टा (कुचाई)
सोना देवी (65): ललिता (चक्रधरपुर)
रवि शेखर सोय (32): सोनुवा
गिता मुंडा (27): कुचाई
पिंकी मुंडा (14): कुचाई
संजना गागराई (18): चक्रधरपुर
मीना गागराई (37): चक्रधरपुर
अहिल्या महतो (22): बाघमारा (चक्रधरपुर)
जगन्नाथ सोय (30): डिबारडीह (कुचाई)
रांधाई तियु (60): कोल्हान रेगाडीह (कुचाई)
राई देवी (60): तोडांगडीह (कुचाई)
लक्ष्मी चित्रकार (21): जुगीडीह (कुचाई)
यशोदा कुमारी (22): रुगुडीह (कुचाई)
संजु माहली (31): सीमला (खरसावां)
सोमवारी तामसोय (30): बिदरी (कुचाई)
रमेश तामसोय (35): बिदरी (कुचाई)
साइना गोप (40): रुचाव (कुचाई)
जेमा डांगिल (30): बुरु नलिता (चक्रधरपुर)
सोनाली गुंदुवा (45): कोल्हान रेगाडीह (कुचाई)
खुद कुमारी (50): ईटोर (चक्रधरपुर)

