गयाजी के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे मंच पर गिर पड़े। मंच पर स्वागत के बाद जब वह कुर्सी पर बैठने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने कुर्सी हटा ली। इस कारण वह संतुलन खो बैठे और मंच पर ही गिर गए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गयाजी के शेरघाटी में सोमवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे थे। स्वागत के बाद मंच पर लगी कुर्सी पर जैसे हीं अश्विनी चौबे बैठने गए की वह गिर गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीछे खड़े शख्स ने कुर्सी खींची
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अश्विनी चौबे जैसे हीं बैठने के लिए कुर्सी पर बैठने का प्रयास ही कर रहे थे, तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने कुर्सी खींच ली जिसके बाद अश्विनी चौबे ने अपना संतुलन खो दिया और मंच पर गिर पड़े। इस दौरान मंच पर बैठे नेता हंसते नजर आए। हालांकि लोगों ने उन्हें तुरंत संभाला और उठा कर कुर्सी पर बैठाया।
अश्विनी चौबे को हल्की चोट आई
गिरने के कारण अश्विनी चौबे को हल्की चोट भी आई। बताया यह भी जा रहा है कि अश्विनी चौबे के हाथ और पीठ में चोट भी लगी है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। हालांकि बाद में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत करके माहौल को सामान्य किया।
लालू यादव पर बोला हमला
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन हड़पने वाला और जानवरों का चारा खाने वाला आज पप्पू (तेजस्वी) के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है। यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। बिहार की जनता इन दोनों को अच्छी तरह पहचान चुकी है। जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाले को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?

