डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपयुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सरकारी कार्यालयों, विभागों, पीएसयू, निजी व्यवसायिक कंपनियों, संगठनों, बैंकों और अन्य संस्थानों के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
मतदान को लेकर सवैतनिक अवकाश का प्रावधान
बैठक में बताया गया कि मतदान तिथि को सभी संस्थानों में सवैतनिक अवकाश का प्रावधान किया गया है, ताकि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। फोरम के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कार्यालयों में सभी जनों का मतदाता सूची में निबंधन करवाने के लिए प्रपत्र-6 भरवाने हेतु उन्हें प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने सलंग्न मतदान केंद्रों पर आवश्यक मिनिमम सुविधाओं का अवलोकन भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना
बैठक के दौरान मतदान तिथि के दिन अपने परिवारजनों और कार्यालय के कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने तथा उनके मताधिकार के अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई। बैठक में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
नैतिक मतदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता
नगर आयुक्त ने 20 नवंबर को व्यापक प्रचार करने का सुझाव दिया और सभी को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर बोर्ड लगाकर लोगों को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।
वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से जागरूकता
नगर आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची से अपना नाम सत्यापित करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करें। बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को अपने संस्थानों, बैंकों और कंपनियों में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराने का निर्देश दिया गया। सभी उपस्थित लोगों ने इस ऐप के माध्यम से अपनी पहचान को मतदाता सूची से सत्यापित किया।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि
इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, निजी व्यवसायिक कंपनियों, संगठनों, बैंकों सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।