डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुई पुलिस-अपराधी मुठभेड़ में घायल अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपला के सहयोगी आकाश सिंह उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड से पकड़ा। आकाश सिंह टेल्को के लक्ष्मीनगर का निवासी है और भुइयांडीह के कारोबारी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की साजिश में शामिल था।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आकाश सिंह मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया था और वह कारोबारी के घर फायरिंग और पुलिस पर गोली चलाने की घटना में सीधे तौर पर संलिप्त था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसका साथी दशरथ शुक्ला कारोबारी हरेराम सिंह और उनके बेटे हरीश सिंह के साथ लंबे समय से जुड़े थे और दोनों को उनके व्यवसाय में सहयोग के लिए 10-10 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था।
वादाखिलाफी पर की गई थी फायरिंग
आकाश सिंह ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व हरीश सिंह ने उन्हें भरोसा दिया था कि झारखंड में सरकारी शराब दुकानों का ठेका मिलने पर दुकान का संचालन वही करेंगे। लेकिन ठेका मिलने के बाद हरीश सिंह ने यह काम उन्हें न देकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी प्रेम नारायण शिवहरे को दे दिया। इससे नाराज होकर आकाश सिंह और गोलमुरी टुइलाडूंगरी निवासी दशरथ शुक्ला ने बदला लेने की ठानी।
उन्होंने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा से संपर्क किया और कारोबारी हरेराम सिंह, उनके पुत्र और दामाद से रंगदारी वसूलने की सलाह दी, साथ ही लगातार उनके बारे में सूचनाएं देते रहे। इसके बाद सुजीत सिन्हा ने दुबई में रह रहे गैंगस्टर प्रिंस खान से संपर्क कर षड्यंत्र रचा। कई बार फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए हरेराम सिंह से रंगदारी की मांग की गई और मना करने पर 10 अक्टूबर की सुबह स्थानीय शूटरों से घर पर फायरिंग कराई गई।
इस घटना के लिए आकाश सिंह और दशरथ शुक्ला रांची जाकर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा और बबलू खान से हथियार और कारतूस लाए थे। बाद में 23 अक्टूबर को दशरथ शुक्ला को रांची जिले के बुंडू थाना पुलिस ने तीन पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, जिंदा और खर्च हो चुके कारतूस, शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास, मिक्सचर और बिछी हुई प्लास्टिक बरामद की है। घायल अपराधी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।


 
			 
			 
                                 
                             