Delhi के नए CM होगी अतिशी : केजरीवाल शाम को देंगे इस्तीफा

KK Sagar
1 Min Read

Delhi के नए CM पद के लिए लगाए जा रहें कयासों पर से अब पर्दा उठ गया है। बता दें कि दिल्‍ली की अगली सीएम आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। केजरीवाल ने प्रस्‍ताव रखा और सभी विधायकों ने केजरीवाल के प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

जानकारी दे दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में यह फैसला हुआ।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी।

अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है। अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....