अलकायदा जुड़े मामले में Jharkhand के रांची, हजारीबाग सहित 14 जगहों पर ATS की छापेमारी : कई लोग हिरासत में

KK Sagar
1 Min Read

अलकायदा जुड़े मामले में Jharkhand के रांची, लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 जगहों पर ATS द्वारा छापेमारी की जा रही है। बता दें कि  झारखंड के अलग-अलग शहरों में ATS की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ATS द्वारा यह कार्रवाई अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है।

खबर के अनुसार इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि ATS की अलग-अलग टीम झारखंड के कई लोकेशन पर सुबह से ही छापेमारी करने पहुंची है। दरअसल एटीएस को अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण अपडेट मिला था, जिसके बाद से एटीएस छापेमारी की कार्रवाई की है। फिलहाल इस मामले में ATS के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम कई लोगों से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाने में लगी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....