HomeUncategorizedलेबनान और सीरिया से भी होने लगे इजरायल पर हमले : मदद...

लेबनान और सीरिया से भी होने लगे इजरायल पर हमले : मदद के लिए US रवाना करेगा दूसरा बेड़ा

मिरर मीडिया : हमास और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध का दायरा भी अब धीरे-धीरे फैलता दिख रहा है। फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर बर्बर आतंकी हमले के बाद यहूदी देश का जबरदस्त पलटवार जारी है। इजरायल के आसपास के मुस्लिम देश खुलकर न सही लेकिन अपने यहां सक्रिय आतंकी संगठनों के जरिए इजरायल पर हमले करने लगे हैं। फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से अटैक के बाद लेबनान में सक्रिय हिजबुल्ला ने भी इजरायल ने हमले करने शुरू किए हैं।

वहीं मंगलवार देर रात सीरिया की सीमा से भी इजरायल पर गोलाबारी की गई। इजरायल की सेना ने कहा कि सभी मोर्चों पर दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा रहा है और किसी भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।

इजरायली वायुसेना के विमानों ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन गाजा पट्टी पर जबरदस्त बमबारी जारी रखी और हमास आतंकियों के छिपने के कई ठिकाने उड़ा दिए। इजरायली वायुसेना ने मंगलवार को पड़ोसी लेबनान के क्षेत्र से हमला कर रहे आतंकी समूह हिजबुल्लाह की एक निगरानी चौकी को भी उड़ा दिया।

गौरतलब है कि हमास के आतंकियों ने सरहद की बाड़ तोड़कर 7 अक्टबर को इजरायल पर घातक हमला किया किया था। इस हमले में इजरायल के करीब 1 हजार लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 2600 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं इजरायल के जोरदार जवाबी हमलों में 770 फिलीस्तीनियों की जान गई है। वहीं करीब 4500 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular