मिरर मीडिया : धनबाद डीनोबली सीएमआरआई स्कूल से ऑटो से घर ले जा रहे छात्र भुली बाईपास के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसके बाद आसपास के लोगो ने छात्र से नम्बर लेकर परिजन और भूली पुलिस को सुचना दी और आनन फानन में सभी घायल छात्रों को जोड़ाफाटक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है की ऑटो क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाए हुई थी
डीनोबली स्कूल सीएमआरआई से भूली बाईपास होते हुए वासेपुर जा रहे छात्र से भरी ऑटो पलट गई वही घायल छात्रों ने बताया की ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई छात्रों की हालत स्थिर और सभी खतरे से बाहर है वही छात्र के परिजनो ने कहा कि लापरवाही से ऑटो चलाने की वजह से दुर्घटना हुई है। ओवरलोडिंग बंद होनी चाहिए।
बता दें कि अक्सर स्कूल में प्राइवेट ऑटो और वेन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर स्कूल पहुंचाते हैं जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं सामने को देखने को मिलती है। जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेते हुए वैसे ऑटो एवम वैन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है जो क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाते हैं तभी इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा और बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे।