डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: शहर में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार को जमशेदपुर के मानगो बड़े पुल पर एक ऑटो चालक ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों की तत्परता और किस्मत के संयोग से उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक पुल पर लगी लोहे की जाली पर चढ़ गया था और कूदने ही वाला था कि उसकी शर्ट जाली में फंस गई। वह कुछ क्षणों के लिए वहां लटका रहा। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उसे पकड़ लिया और खींचकर सुरक्षित पुल पर ले आए।
सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की और समझाने-बुझाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक को पहले ही रेलिंग पर चढ़ते हुए देख लिया था और रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह जाली पार कर गया था। पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक रूप से खुद को परेशान बता रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। पिछले तीन महीनों में अकेले मानगो पुल से कूदकर पांच लोग अपनी जान दे चुके हैं, जबकि कई लोगों को समय रहते बचा लिया गया है। ये घटनाएं शहर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों और आत्महत्या की रोकथाम के प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करती हैं।