मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad मंडल कारा में आज जेल अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन झालसा के दिशा-निर्देशों पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के आदेशानुसार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला और न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह की उपस्थिति में चार बंदियों को पेश किया गया।
चार विचाराधीन बंदी किए गए रिहा:
मंडल कारा के पाल दिनेश वर्मा ने जेल अदालत के लिए चिन्हित बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया। इनमें चार बंदी – मनोज कर्मकार, नरेश तूरी, पन्नू रजवार और बसंत माली – को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला और न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह के न्यायालय से रिहा किया गया। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने बंदियों के बीच विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल नीरज गोयल, स्वाति कुमारी, सहायक अरविंद कुमार, सौरव सरकार, अरूण कुमार, पीएलवी उज्जवल कुमार और शिबू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –
बिहार- गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी : 6 लोग अब भी लापता
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।