HomeधनबादDhanbadपेपरलेस टिकट बुक कराने के लिए धनबाद स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता...

पेपरलेस टिकट बुक कराने के लिए धनबाद स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता अभियान : दी गई यूटीएस मोबाइल ऐप की जानकारी

मिरर मीडिया : भारतीय रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के मद्देनजर अनारक्षित टिकट लेने के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की व्यवस्था की गई है। यह एक भारतीय रेलवे का मोबाइल टिकटिंग एप्लिकेशन है जो यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं।[su_image_carousel source=”media: 49587,49590,49591,49592,49593,49594,49595″ crop=”none”]

वर्तमान में 1 करोड़ से अधिक यात्रियों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा हैं। इसी क्रम में धनबाद मंडल द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए धनबाद स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular