सिजुआ-बासजोड़ा स्टेशन के बीच रेलवे सुरक्षा बल का जागरूकता अभियान

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (रेसुबल) पोस्ट धनबाद की ओर से रविवार को सिजुआ-बासजोड़ा स्टेशन के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान आरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने ग्रामीणों को विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर जागरूक किया। अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि –

स्टोन पेल्टिंग (पत्थरबाजी) अपराध है और इससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है।

टीओपीबी, बाल एवं मानव तस्करी जैसे अपराधों की रोकथाम में सहयोग करें।

जहरखुरानी/नशाखुरानी गिरोह से सतर्क रहें।

बिना पर्याप्त कारण एसीपी (चेन पुलिंग) न करें।

अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करना खतरनाक है, इससे बचें।

रेल संपत्ति की चोरी व सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न करें।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत रेसुब पोस्ट धनबाद को दें। साथ ही, कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, ताकि सूचना का आदान-प्रदान तुरंत हो सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....