आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट धनबाद के अधिकारी एवं जवानों द्वारा सिजुआ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित साइडिंग क्षेत्र, श्याम बाज़ार एवं बांसजोड़ा साइडिंग के आसपास स्थानीय ग्रामीणों के बीच एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य रेल संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की संरक्षा तथा रेलवे से जुड़े अपराधों की रोकथाम को लेकर लोगों को सचेत करना था। इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
इन बिंदुओं पर किया गया जागरूक
कोयला लोडेड मालगाड़ियों से कोयला चोरी नहीं करने के संबंध में
ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करने के संबंध में
यात्रा के दौरान ट्रेन में अनावश्यक एसीपी (ACP) नहीं करने के बारे में
जहरखुरानी से सतर्क रहने के संबंध में
रेलवे ट्रैक के किनारे मवेशी नहीं चराने के विषय में
रेलवे ट्रैक को अनधिकृत रूप से पार नहीं करने के संबंध में
बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास जाने से रोकने के बारे में
रेलवे के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने के संबंध में
रेलवे संपत्ति से छेड़छाड़ नहीं करने को लेकर
कानूनी प्रावधानों की भी दी जानकारी
आरपीएफ अधिकारियों ने उपरोक्त विषयों से जुड़े कानूनी प्रावधानों और दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। साथ ही बताया गया कि रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

