जमशेदपुर :जुगसलाई थाना परिसर में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए वाहन किस साइड में चलाना है, तेज गति, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के दुष्परिणाम, वाहनों में साइलेंसर मॉडिफाई करने के विरूद्ध कार्रवाई, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की गई।
डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी ने हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने की सलाह दी, साथ ही अपने घर परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी देने की बात कही। सड़क अभियांत्रिक विश्लेषक नवीन कुमार ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें, जीवन अनमोल है, स्वयं तथा सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की भी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होकर वाहन चलायें।