जमशेदपुर : सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में 20 अप्रैल से 22 मई तक एक बार फिर से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगजनों के जांच के अलावा पेंशन के लिए नया आवेदन लेने के साथ-साथ पेंशन संबंधी अन्य समस्याओं का भी निराकरण होगा। 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा में सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रखंडवासियों की बड़ी भागीदारी रहे, इसे लेकर बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ ने सभी पंचायतों में जाकर लोगों को शिविर की जानकारी दी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में शामिल होकर लाभ उठायें।