जमशेदपुर : विवेकानंद स्कूल साकची और शारदा मोनी गर्ल्स स्कूल साकची में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सड़क सुरक्षा सेल की टीम ने इस दौरान सड़क दुर्घटना के आंकड़े, कारणों, सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय, यातायात नियमों की जानकारी व हिट एंड रन मामले में मुआवजा आदि के बारे में जानकारी दी।

सभी बच्चों को यातायात नियमों को कड़ाई से अनुपालन करने की सलाह दी गई। सड़क पर ड्राइव करने के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चालकों को किन बातों का ध्यान रखना है इसे बताया गया। इस कार्यक्रम में रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी, रोड इंजीनियर एनालिस्ट नवीन कुमार तथा आई टी सहायक अजय कुमार मौजूद रहे।