विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम : 74 नसबंदी और 1104 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित, सिविल सर्जन बोले – जनसंख्या नियंत्रण समय की मांग

KK Sagar
2 Min Read


विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार नियोजन पखवाड़ा की भी औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, एमएमसीएच के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है और इस पर नियंत्रण के लिए सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने जनजागरूकता को जरूरी बताते हुए कहा कि परिवार नियोजन के महत्व को लोगों तक पहुंचाना आवश्यक है।

एसडीओ सुलोचना मीणा ने कहा कि सरकार जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके तहत परिवार नियोजन कार्यक्रमों को विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करें।

एमएमसीएच के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट ने भी विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से जागरूकता फैलाने और परिवार नियोजन के सभी लक्ष्यों को पूरा करने में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

निर्धारित लक्ष्य:

सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पखवाड़ा के दौरान जिले में

  • 1104 महिलाओं का बंध्याकरण,
  • 74 पुरुषों की नसबंदी,
  • 2943 आईयूसीडी इंस्टॉलेशन,
  • 3679 अंतरा इंजेक्शन,
  • 44148 ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स (OCP),
  • 11773 छाया टेबलेट,
  • 7,94,665 कंडोम के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम में डीआरसीएचओ, हेल्थ डीपीएम प्रदीप कुमार, बड़ी संख्या में एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के लाभ और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....