रामगढ़ में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम : बाल विवाह मुक्त झारखंड का लिया संकल्प

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ — जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) एवं डालसा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को डालसा सभागार में “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

स्वागत भाषण में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो द्वारा अभियान के उद्देश्य, मिशन शक्ति योजना तथा चिन्हित बाल विवाह निषेध पदाधिकारियों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किशोरियों एवं महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों के महत्व को भी बताया गया।

डालसा सचिव अनिल कुमार ने संबोधन के दौरान महिलाओं के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों, कानूनी आयामों और PC & PNDT Act से संबंधित नियमों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी PLV (पारा लीगल वॉलंटियर) को घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी दी गई —

मुख्य LADC सुजित कुमार सिंह — JJ Act., Pocso Act., बाल श्रम एवं बाल विवाह के कानूनी प्रावधान

सहायक LADC अभिनव कुमार — Peso Act. और नि:शुल्क अधिवक्ता सुविधा के प्रावधान

सहायक LADC मोहन कुमार — बाल विवाह अधिनियम की कानूनी जानकारी

उप LADC रामजी — डायन प्रथा, घरेलू हिंसा एवं संपत्ति अधिकार अधिनियम से संबंधित पहलू

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह शपथ लिया तथा बाल विवाह मुक्त झारखंड के उद्देश्य पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशी और चाइल्ड राइट कार्यकर्ता राजनंदनी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी, विधि अधिकारी रणजीत कुमार, संरक्षण पदाधिकारी श्रवण कुमार, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, PLV, सेविका–सहायिका, NGO अग्रगति प्रतिनिधि किरण दत्ता एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....