जमशेदपुर। डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को नए छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीबीएमएस ट्रस्ट की चेयर पर्सन भानुमति नीलकंठ उपस्थित थी। उन्होंने छात्रों को शिक्षक के दायित्व बताते हुए समाज में अपने कदमों के निशान छोड़ने को कहा। एक शिक्षक केवल कक्षा में ही नहीं बल्कि आजीवन शिक्षण करते हैं। वह अपने व्यक्तित्व से अपने छात्रों को प्रभावित करते हैं। कॉलेज के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कॉलेज के छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षक द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। प्राचार्या जूही समर्पिता छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए कहा भावी पीढ़ी के भाग्य को संवारने वाले शिक्षक ही होते हैं। विश्व की केवल 5% लोग ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिनमें सिर्फ 2% ही भारतीय है। उनमें से कुछ ही अच्छे शिक्षक बन पाते हैं शिक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सचिव प्रिया धर्मराजन, उषा रामनाथन, गीता नटराजन, डॉ. अरुण सज्जन, डॉ. सुमन शर्मा, मोनिका उप्पल, अर्चना कुमारी तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पामेला घोष दत्ता ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग सुदीप प्रमाणिक ने दिया और गणेश वंदना से शुभारंभ अमृता चौधरी ने किया।

