Homeदेवघरश्रावण मास से पहले खोली गई बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दानपेटीयां :...

श्रावण मास से पहले खोली गई बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दानपेटीयां : लाखों रूपये में विदेशी नोट भी शामिल

मिरर मीडिया : देवघर स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर की दान पेटीयों से इस बार भारतीय रुपये के अलावा अमेरिका और नेपाल के नोट भी मिले।

बता दें कि श्रावण मास से पहले और करीब दो महीने के बाद इन दान पेटीयों को खोला गया जिसमें नोटों की गिनती के दौरान दान पेटी से करीब 18 लाख 59 हजार 514 रुपये मिले. जिसमें 1 हजार 996 नेपाली रुपये और 12 अमेरिकन डॉलर भी मिले।

जानकारी के अनुसार ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर के कुल 18 दान पेटियों को मंदिर के सह एसडीओ के निर्देश पर सह प्रभारी सीओ सुनील कुमार की देखरेख में खोली गई। इससे पहले 5 अप्रैल को भी दान पेटियों के नोटों की गिनती की गई थी।

जिसके बाद अब 15 जून को फिर से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चढ़ावे की गिनती की गई। चढ़ावे में नोटों और सिक्कों की संख्या अधिक होने की वजह से मंदिर के सभी कर्मियों को रुपये की गिनती के काम में लगाया गया था।

गौरतलब है कि बाबाधाम में हर महीने लाखों की संख्या में बाबा के भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं जबकि सावन के महीने में हर दिन ही इसकी संख्या करीब 1.5 लाख भक्त की हो जाती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular