देवघर: देवघर में गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी की ओर से ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर, वीआईपी चौक में झारखंड से संबंधित प्रश्नों पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता को दो ग्रुप—जूनियर और सीनियर—में बांटा गया था, जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर ग्रुप में किशोर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमित कुमार द्वितीय और कुंदन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सदानंद कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वहीं सीनियर ग्रुप में शीला कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया, नितेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार मिला और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रिशिता दास, नितेश कुमार (जूनियर) और आरती रहीं। मोना पंडित, प्रमिला कुमारी और सुमित्रा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
सभी विजेताओं को संस्था के सचिव डॉ. मनोज कौशिक (आचार्य) ने बहुमूल्य एवं उपयोगी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता प्रतिभागी पुरस्कार पाकर बेहद खुश नजर आए। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञानवर्धन और राज्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती हैं।