Homeदेवघरकांवरियों के स्वागत के लिए बाबाधाम तैयार : 3 जुलाई से शुरु...

कांवरियों के स्वागत के लिए बाबाधाम तैयार : 3 जुलाई से शुरु होगा इस वर्ष 2 मास तक चलने वाला श्रावणी मेला

मिरर मीडिया : श्रावणी मेले में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में देवघर जिला प्रशासन तैयारियो को चरम तक पहुँचाने में जुट गया है। पावन मास श्रावण में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला इस वर्ष ख़ास होगा।

दरअसल इस वर्ष दो महीने का श्रावण मास लगने जा रहा है। आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी तेज हो गई है। वहीं आगामी 3 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है।

मलमास लगने के कारण इस वर्ष मेला दो महीनों का होगा जिसको लेकर पूरा देवघर सजाया जा रहा है। चौक चौराहों पर पंडाल बनाया जा रहा है। जबकि इस वर्ष कांवरियों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है।

भक्तों को धूप और पानी से बचाने के लिए जगह जगह पंडाल की व्यवस्था की गई है। यानी जहाँ जहाँ से काँवरियां का जत्था गुजरेगी वहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular