जमशेदपुर। झामुमो नेता अमीर अली अंसारी के द्वारा डॉ. भीम राव अंबेडकर कि जयंती टेल्को बारीनगर में मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि उतरी घोड़ाबांधा के पूर्व मुखिया छोटा टुडू , सुरजेंदर दत्ता ने बाबा साहेब की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर साहजहान दारा, तनवीर आलम, अली अख्तर, मुजीबुर रहमान सदाब खान ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अमीर अली अंसारी ने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है। बाबा साहेब ने कहा था जब तक संविधान रहेगा तब तक हमारा देश अटूट रहेगा। आज हर हाल में अपने भारत के संविधान की रक्षा करने की जरूरत है।

