Homeधनबादखेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई बबीता देवी, बलियापुर...

खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई बबीता देवी, बलियापुर अंचल अधिकारी से मांगी सहायता

धनबाद: खेल प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में बलियापुर अंचल क्षेत्र की एक महिला समाजसेवी बबीता देवी ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने बलियापुर अंचल के एक अत्यंत ग्रामीण क्षेत्र छाता कुली में रहने वाले युवाओं—खासकर कबड्डी खेल में रुचि रखने वाले लड़के और लड़कियों—के लिए खेल किट की मांग की है।

बबीता देवी ने मंगलवार को बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके प्रशिक्षण में शामिल कई युवा खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद ये बच्चे प्रतिदिन मेहनत और लगन से अभ्यास करते हैं, और यदि इन्हें समय पर सही संसाधन, दिशा और सहयोग मिल जाए तो ये अपने राज्य के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

बबीता देवी ने अंचल अधिकारी से आग्रह किया कि इन बच्चों के लिए कबड्डी किट की व्यवस्था की जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे अपने अभ्यास को और मजबूती से जारी रख सकें।

इस पर अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने इस विषय में जिला खेल पदाधिकारी धनबाद को भी सूचित किया है। साथ ही, उन्होंने डीएमएफटी कोषांग धनबाद के प्रभारी पदाधिकारी, एसीसी अडानी धनबाद के महाप्रबंधक, बीसीसीएल लौदना एवं बीसीसीएल वस्ताकोला के महाप्रबंधकों को भी लिखित आवेदन भेजकर सहयोग की अपील की है।

इस प्रयास से छाता कुली जैसे पिछड़े क्षेत्र के खिलाड़ियों को नई उम्मीद और प्रेरणा मिली है। अगर प्रशासन और स्थानीय उद्योगिक संस्थाएं आगे आती हैं, तो निश्चित तौर पर यह पहल क्षेत्र के खेल भविष्य को एक नई दिशा दे सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular