मिरर मीडिया : भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद आसनसोल से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बाबुल के साथ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित थे। बाबुल व ममता बनर्जी के बीच काफी देर तक बातचीत चलीं। तृणमूल में शामिल होने के बाद ममता के साथ बाबुल की यह पहली मुलाकात थी। उन्होंने टीएमसी में फिर से शामिल करने के लिए दीदी और अभिषेक बनर्जी का शुक्रिया अदा कियाl बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इतना प्यार पाने और भरोसा रखने पर बहुत अच्छा लगा हैl

बाबुल ने कहा, मैं उनसे मिलकर बहुत खुश हूंl ममता बनर्जी संग मुलाकात को लेकर बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा, हमारे बीच बहुत ही संगीतमय बातचीत हुईl मैं दीदी और अभिषेक को टीएमसी परिवार में मेरा प्यार से और गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूंl बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है और वह 2014 में आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर सांसद बनने के बाद से ही जमीनी स्तर की राजनीति करते रहे हैंl सुप्रियो ने कहा, सार्वजनिक जीवन से रिटायर्ड हर्ट होने की संभावना के बजाए जिंदगी ने मेरे लिये एक नया रास्ता खोल दिया हैl
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने पिछले दिनों राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। इसके कुछ दिनों के बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए।