रांची: झारखंड विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे सवाल उठाए। भाजपा विधायकों ने सदन में राज्य में बढ़ते अपराध और हालिया हत्याओं के मामलों को उठाया। विशेष रूप से अनिल टाइगर हत्याकांड को लेकर सदन के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा हुआ।
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हाल ही में रांची के एसएसपी का डीआईजी पद पर प्रमोशन हुआ, लेकिन वह अभी भी एसएसपी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने डीजीपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक अधिकारी के पास कई विभागों की जिम्मेदारी होना चिंता का विषय है।
मरांडी ने मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था को सुधारने और वसूली पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन अनियमितताओं को ठीक नहीं करेगी, तब तक राज्य में अपराध नहीं रुकेंगे, चाहे वह कोयला कारोबार से जुड़ा हो, जमीन कारोबार से या आम लोगों से संबंधित हो।