HomeJharkhand Newsविदेश यात्रा पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी का तंज,...

विदेश यात्रा पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी का तंज, कहा – जहां गए, वहां भी अंधेरा छा गया

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री हेमंत सोरेन की हालिया स्पेन यात्रा को लेकर राज्य में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर तीखा तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो देश का नाम रोशन करते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जहां जाते हैं, वहां अंधेरा छा जाता है।”

मरांडी ने तंज कसते हुए आगे लिखा, “हेमंत सोरेन स्पेन गए और वहां की बिजली ठप्प हो गई। गनीमत है कि राज्य के पेयजल मंत्री उनके साथ नहीं गए, वरना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेकर टैंकर का इंतज़ार करते नजर आते।”

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने मानो झारखंड को अंधेरे में रखने की कसम खा ली हो और “दलबल एवं मित्रमंडली” के साथ विदेश जाकर अपनी ‘कार्यशैली’ की अमिट छाप वहां भी छोड़ आए हैं।

बाबूलाल मरांडी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर जनता में असंतोष व्याप्त है। साथ ही मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर भी विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

हालांकि, सरकार की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!