झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कल पदभार ग्रहण करेंगे बाबूलाल मरांडी

0
52

मिरर मीडिया : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शानिवार को हरमू रोड स्थित कानिर्वाल बैंक्वेट हॉल में आयोजित होने वाले स्नेह मिलन समारोह में झारखण्ड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश उन्हें पदभार ग्रहण कराएंगे।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ लक्षिमकांत वाजपेयी, वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उराव, केन्द्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
वहीं प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा की इस समारोह को शनिवार सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है।
बता दें कि 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाबूलाल मरांडी को मिली ये जिम्मेदारी कभी महत्तवपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया था। वहीं अब उनके अध्यक्ष बनने के बाद पूरे प्रदेश के लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं।

प्रदेश के नए अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्म गिरडीह जिले में 1958 को हुआ था। बाबूलाल मरांडी ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई गिरिडीह जिले से की । इस बाद करीब एक साल तक वे शिक्षक के रूप में काम किया। 1983 में वें आरएसएस से जुड़े जिसके बाद उन्हें विश्व हिंदू परिषद संथाल परगना में संगठन मंत्री की जिम्मेदारी मिली। साल 1991 में बाबूलाल मरांडी बीजेपी पार्टी में शामिल हुए और 1999 में दुमका सीट से सांसद चुने गए। वहीं झारखण्ड राज्य बनने के बाद बाबूलाल जी ने यहां के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here