रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुस्लिम समाज के गरीबों और महिलाओं के अधिकारों को रोकने का आरोप लगाया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समाज के गरीबों और महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए लाया गया है। लेकिन जो पार्टियां मुस्लिम समाज की प्रगति नहीं चाहतीं, वही इसका विरोध कर रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को मुक्त कराना बहुत जरूरी है, ताकि इसका सही उपयोग गरीब मुसलमानों के हित में हो सके।
मरांडी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए वक्फ बोर्ड के मुद्दे को भटका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को गरीब मुसलमानों की भलाई से कोई मतलब नहीं, बल्कि वे तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 2013 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसमें गैरकानूनी तरीके से संशोधन कर वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिया कि वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर अपना अधिकार जता सकता है। वक्फ से जुडी समस्या केवल मुसलमानों की नहीं है बल्कि इससे बड़े पैमाने पर हिंदू, सिख, बौद्ध, इसाई और यहाँ तक कि मुस्लिम भी पीड़ित हैं। कई ऐसे मामले आये हैं जिसमें वक्फ ने मनमाने तरीके से मंदिरों, गुरुद्वारों और यहाँ तक कि पूरे गाँव को ही वक्फ की प्रॉपर्टी बता दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ रही है। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित कराना और इसे भ्रष्टाचार से मुक्त कराना सरकार की प्राथमिकता है।