डीएमएफटी फंड घोटाले पर बाबूलाल मरांडी का सीधा हमला, कहा– “मुख्यमंत्री हैं घोटाले के सरगना”

KK Sagar
2 Min Read

रांची। झारखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हुए डीएमएफटी फंड घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे घोटाले के “सरगना” हैं और लूट का सारा पैसा उनकी तिजोरी में जा रहा है।

मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीएमएफटी फंड को अपना एटीएम कार्ड समझ लिया है। अधिकारियों को मनमानी तरीके से हटाया-लगाया जा रहा है, ताकि घोटाले को अंजाम दिया जा सके।

सीबीआई जांच की मांग

मरांडी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को निर्दोष मानते हैं, तो उन्हें चाहिए कि इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करें। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आएगी और जनता जान पाएगी कि आखिरकार डीएमएफटी फंड का पैसा कहां जा रहा है।

भाजपा का सरकार पर हमला

मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है। गरीब और आदिवासी इलाकों के विकास के लिए बने डीएमएफटी फंड को लूट का जरिया बना दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....